Skip to main content

What is Digital Marketing in Hindi (2020)


what is digital marketing in hindi  | How to digital marketing in hindi | Digital Marketing information in hindi

 What is Digital Marketing in Hindi (2020)
 What is Digital Marketing in Hindi (2020)
Digital Marketing क्या है? दुनिया में हर दिन लाखों करोड़ों लोग Internet का इस्तेमाल कर घर बैठे ही अपनी जरूरत के सामान को खरीद लेते हैं फिर चाहे खरीदारी त्योहारों के लिए, शादी के लिए या निजी इच्छा के लिए हो पिछले कुछ सालों में लोगों के शॉपिंग करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है अब पहले की तरह लोग बाजारों में जाकर समान नहीं खरीदते बल्कि Internet पर Online Website से समान देखते हैं पसंद करके खरीदारी कर लेते हैं इसलिए जो लोग बिजनेस करते हैं जैसे- कपड़े के दुकान, खिलौने, किराने की दुकान चलाते हैं उनके कारोबार ऑनलाइन शॉपिंग बेवसाइड की वजह से बंद सा हो चुका है उन लोगों को बिजनेस करना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसलिए आज हम
What is Digital Marketing in Hindi (2020) डिजिटल मार्केटिंग digitalking.online की तरफ से एक रामबाण तरकीब लेकर आए हैं जो आपकी इस समस्या को पूरी तरह से दूर कर देगी उस तरकीब का नाम है Digital Marketing |

Digital Marketing in hindi  | Digital Marketing kya hai in hindi

Digital Marketing- क्या है इसकी जरूरत क्यों है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और कहां कैसे करना है इन सारे सवालों का जवाब आज हम आपको बताएंगे सबसे पहले हम जानेंगे Digital Marketing क्या है?

 

Benefits of digital marketing in hindi | online marketing in hindi |
online marketing information in hindi


Digital Marketing इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग है इसके जरिए कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए बहुत ही कम समय में अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंच सकती है जिससे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं जब कोई कंपनी अपने बिजनेस या किसी नए प्रोडक्ट को लांच करती है तो उसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग करती है मार्केटिंग का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने कस्टमर से कनेक्ट होना आज के दौर में आपको अपने कस्टमर से उस जगह पर कनेक्ट होना होगा जहां वह  अपना पूरा समय गुजारते हैं वह जगह है इंटरनेट भारत में लगभग सभी वर्ग के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और हर दिन इसकी संख्या बढ़ रही है वह छोटी कंपनी हो या बड़ी कंपनी हो अब हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता है जिस तरह से कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर या पेंपलेट के द्वारा प्रमोट करते हैं ठीक उसी तरह से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग से किया जा सकता है|

Digital Marketing in hindi language | learn digital marketing in hindi

Offline मार्केटिंग हो या Online मार्केटिंग हो दोनों का मुख्य उद्देश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होता है ऑफलाइन मार्केटिंग में प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन डिजिटल मार्केटिंग से आप बहुत कम लागत में दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकते हैं और अब हम जानते हैं कि

Types of digital marketing in hindi | Digital Marketing ke fayde | Online Marketing information in hindi

डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है? - Digital मार्केटिंग डिजिटल तकनीकी द्वारा ग्राहकों तक पहुंचना एक सरल माध्यम जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था तब लोग T.V , अखबार, मैगजीन, वीडियो का इस्तेमाल ज्यादा करते थे तब इन सभी जगहों पर कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देकर प्रचार करते थे और इन विज्ञापनों को देखकर लोग बाजार से प्रोडक्ट को खरीदकर लाते थे इस स्मार्टफोन की दौर में अधिकतर युवा वर्ग लोग अपना अधिकतर समय यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर पर बिताते हैं टीवी की जगह यूट्यूब से वीडियो देखते हैं अलग-अलग गाने सुनते हैं अखबार पढ़ते हैं हैं यही कारण है कि कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन डिजिटल मार्केटिंग से कर रही है और वे उन जगह पर प्रचार करती है जहां पर इंटरनेट यूजर्स ज्यादा पाए जाते हैं डिजिटल मार्केटिंग से कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा लोगो तक पहुंचाने में मदद मिलती है पहले लोगों को बाजार जा कर सामान खरीदने में जो समय लग जाता था अब उससे भी कम समय में अपनी मनपसंद सामान घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकता है  डीलिटल मार्केटिंग में ग्राहकों को ही नहीं बल्कि व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट की व्यापार करने में बहुत ही फायदा मिल रहा है और बहुत ही कम समय में ज्यादा ग्राहकों तक पहुच पा रहे हैं और प्रोडक्ट की बिक्री में तेजी हो रही है डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है अब हम जानेंगे |

Digital marketing se paise kaise kamaye | Digital Marketing full information in hindi 

डिजिटल मार्केटिंग कहां और कैसे इस्तेमाल करते हैं? सबसे पहले हे ब्लॉगिंग- ब्लॉगिंग ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका इसमें आपको अपने कंपनी के नाम से ब्लॉग बनाना होता है इसमें आप अपने कंपनी के कंपनी के सर्विसेस के बारे में बता सकते हैं और जब नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे तो इसकी डिटेल भी ऐड करते हुए चले जाएंगे और आप इससे बहुत सारे ग्राहक को आकर्षित कर सकते हैं दूसरा है 

Types of visibility in digital marketing in hindi

1-Contant Marketing kya hai in hindi-  Contant Marketing में आप अपने कंपनी के द्वारा बनाए सर्विसेस और अपने नए प्रोडक्ट की जानकारी Contant के रूप में लिख सकते हैं आपको लिखने के लिए वाक्य को सही और आकर्षक रूप से  बनाना होगा जिसमें प्रोडक्ट, ऑफर और डील को भी बताना होगा और आपकी यूजर को आपकी बातें अच्छी लगेगी जिससे आपके प्रोडक्ट की लोकप्रियता और प्रोडक्ट की सेलिंग भी ज्यादा होगी|

2-SEO kya hai in hindi- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अगर आप सर्च इंजन के द्वारा अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक या कस्टमर पाना चाहते हैं तो इसके लिए SEO का सर्च इंजन का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है जब किसी यूज़र को कुछ भी इंफॉर्मेशन को चाहिए होता है तो गूगल का इस्तेमाल करता है और गूगल SEO  का इस्तेमाल करके जानकारी यूजर के सामने प्रस्तुत कर देता है अगर आपकी website/ ब्लॉग सर्च इंजन से ऊपर आती है तो आपको ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा लोग आएंगे और आपके सर्विसेज या प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा पता चलेगा इसलिए आपकी वेबसाइट या गूगल के द्वारा बनाए गए सर्च इंजन गाइडलाइन के अनुसार बनानी पड़ेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके व्यवसाय के बारे में जाने और ज्यादा ट्रैफिक या कस्टमर आपको मिले |

3-Social Media Marketing kya hai in hindi-
social media marketing hindi
सोशल मीडिया मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का अहम हिस्सा है सोशल मीडिया पर व्यापारी न सिर्फ अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकता है बल्कि यह भी जान सकता है यूजर या कस्टमर उनके प्रोडक्ट प्लान के बारे में क्या बातें कर रहे हैं सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप फेसबुक ट्विटर लिंक्डइन इंस्टाग्राम स्नैपचैट और प्रिंटट्रस्ट पर अपने  बिजनेस को ऐड दे सकते हैं और अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं|

4-Google Adwords kya hai in hindi - गूगल एडवर्ड जब भी आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट पढ़ते है तो आप उन पर विज्ञापन जरूर देखें होंगे अधिकतर विज्ञापन गूगल के द्वारा दिखाए जाते हैं गूगल एडवर्ड के द्वारा कोई भी व्यापारी अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते हैं और गूगल विज्ञापन को अच्छी तरह के website/ ब्लॉक पर दिखाता है जिससे आप अपने टारगेट ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट पहुंचा सकते हैं गूगल एडवर्ड के जरिए आप कई तरह के ऐड को इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे टेक्स्ट एड, इमेज, जीआईएफ, मैच कंटेंट एड्स, आदि |

5-Apps Marketing kya hai in hindi- एप्स मार्केटिंग इंटरनेट पर बहुत सारे कंपनी एप्स बनवाकर पहुंच रहे हैं और उस पर अपने प्रोडक्ट के प्रचार को एप्स मार्केटिंग करते हैं यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि आजकल बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्टफोन में ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं कंपनी अपने प्रोडक्ट को हजारों लोगों तक पहुंचाने के लिए उसमें अपना विज्ञापन देते हैं जिससे लोग उस पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट की वेबसाइट पर आसानी से पहुंचा जा सकता है|

6-Youtube Marketing kya hai in hindi- यूट्यूब चैनल मार्केटिंग यूट्यूब आज के समय में दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिससे यूट्यूब पर बहुत ट्रैफिक रहता है यह एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को वीडियो द्वारा प्रमोट कर सकते हैं आपने देखा होगा कि आप जब भी यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो वीडियो के बीच में ही वीडियो एप्स दिखाई देता है यह असल में किसी कंपनी का प्रोडक्ट मार्केटिंग वीडियो होती है जिसे लोग देखते हैं और आकर्षित होते हैं यूट्यूब पर बड़ी संख्या में viwers रहते हैं जिससे की कमाई करना आसान हो जाता है |

7-Email Marketing kya hai in hindi - ईमेल मार्केटिंग में ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट की जानकारी भेजते हैं इसके साथ-साथ उसमें प्रोडक्ट की पूरी आफर और Deals की जानकारी होती है प्रोडक्ट की जानकारी के साथ उसका लिंक होता है जो ग्राहकों को आसानी से खरीदने की जानकारी प्रदान करता है ईमेल मार्केटिंग के द्वारा लाखों ग्राहकों तक सिर्फ एक क्लिक पर आप पहुंच सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग के लिए यह बहुत अच्छा और आसान तरीका है डिजिटल  मार्केटिंग के द्वारा व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है और इससे काफी लाभ भी मिलता है तो दोस्तों आप लोग को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी|

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to Earn Money Online Without Working

How to Earn Money Online Without Working- बिना काम के ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए How to Earn Money Online Without Working आज मैं आपसे इस बारे में बात करना चाहता हूं कि आप यह कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपको अपने जीवन में एक और दिन काम नहीं करना है। संपूर्ण विद्यालय-कार्य-निवृत्ति चक्र (मेरी विनम्रता में, फिर भी हमेशा सटीक विचार) वास्तव में बेकार है। आपको स्कूल में वर्षों तक अध्ययन करना होगा, फिर बाहर जाना होगा और अंत में लगभग 50 वर्षों तक काम करना होगा और जब आप इसका आनंद लेने के लिए बहुत बूढ़े हो जाएंगे तो रिटायर हो जाएंगे। और इसका सामना करते हैं, कोई भी वास्तव में काम करने के उन सभी वर्षों से गुजरना नहीं चाहता है, जहां आप वास्तव में सभी के साथ रहना चाहते थे, जो कि आप जो चाहते हैं करने का समय है। ठीक है अगर मैंने तुमसे कहा था कि तुम क्या आप चाहते हैं इंतजार करने की जरूरत नहीं है? आपके पास अभी जो कुछ भी करना है, उसे करने के लिए समय हो सकता है और अंत में वर्षों तक काम नहीं करना होगा। असंभव लगता है? वैसे यह नहीं है और मैं इसे साबित करूंगा। मुझे आपसे कुछ पूछना है। इ...

Computer Network kya Hai

 COMPUTER NETWORK KYA HAI | C omputer Network Ke Prakar | A dvantages of Computer Network in Hindi Computer Network Kya hai  कंप्यूटर नेटवर्क की परिभाषा  (Definition of Computer Network) ‘कंप्यूटर नेटवर्क’ एक येसा डाटा संचरण व्यवस्था है जो समान अथवा विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर तथा उनसे जुड़े उपकरणों/ युक्तियों को आपस में किसी ना किसी संचार माध्यम से इस प्रकार जोड़ती हैं कि वह एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर सकें तथा किसी भी प्रकार के डाटा (चित्र, आवाज, लेख, चलचित्र आदि) का आदान-प्रदान कर सकें| इसके लिए उसे नेटवर्क के कंप्यूटरों को एक स्थान पर होना अथवा किसी निश्चित दूरी पर होना आवश्यक नहीं है, उनके मध्य कितनी भी दूरी हो सकती है| सर्वर डी. एन. एस. एवं आई. पी. ऐड्रेस (Server D.N.S. I.P. Address) इंटरनेट के अंतर्गत सर्वर ऐसे नेटवर्क के ऐसे भाग को कहते हैं, जो यूजर्स को सुविधाएं जैसे फाइल शेयर करना, प्रिंटिंग को शेयर करना, एक स्थान से दूसरे स्थान तक डाटा संचारण करना आदि का कार्य करता है| यह सर्वर एक येसा कंप्यूटर है जिसकी ज्यादा जिम्मेदारियां होती है इसके पास ऐसा ...