Email kya hai | Email kya hota hai | E-mail kya hota hai in hindi | Email kya hai in hindi | E-mail full form in hindi
![]() |
Email kya hai | Email kya hota hai in hindi | Email kya hota hai in hindi |
Email kya hai | Email kya hota hai in hindi | Email kya hota hai in hindi- Email full form Electronic Mail होता है|
ई-मेल क्या है- ई-मेल (Electronic Mail)
[1]इलेक्ट्रॉनिक मेल को संक्षिप्त रूप में ई-मेल कहा जाता जाता है| इससे बड़ी से बड़ी सूचनाएं और संदेशों को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली द्वारा प्रकाश की गति से भेजा अथवा प्राप्त किया जा सकता है| ई-मेल द्वारा पत्र, ग्रीटिंग एवं कंप्यूटर के प्रोग्राम को दुनिया के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है|[2] ई-मेल सूचना प्रोधोगिक की एक अद्भुत देन है, जिसके द्वारा दूरभाष (Telephone) और टेलीग्राम(Telegram), फैक्स (Fax) एवं पोस्टकार्ड(Postcard) इत्यादि इत्यादि पारम्परिक संचार सेवाओं को आसानी से केवल कुछ ही सेकंडो में भेजा जा सकता है|
[3] ई-मेल की सबसे पहले हॉटमेल नामक कंपनी ने शुरुआत की| जिसे एक भारतीय ‘सबीर भाटिया’ ने विकसित किया था|
[4] ईमेल के द्वारा आप घर बैठे-बैठे दूर स्थित अपने मित्रों संबंधियों को डांटा एवं आवश्यक सूचना कुछ ही समय में भेज सकते हैं|
![]() |
Email full form |
ईमेल के प्रमुख भाग (Main Parts of E-Mail)
जिस तरह साधारण संदेश भेजने हेतु संदेश प्राप्त करने वाले का नाम, पता आदि की जरूरत होती है, उसी तरह ईमेल प्रणाली में ईमेल पते की जरूरत होती है|ई-मेल(Email) सुविधा को प्राप्त करने के लिए जब संदेश को ईमेल पते के साथ इंटरनेट(Internet) आधारित कंप्यूटर पर डाला जाता है, तो पहले कंप्यूटर(Computer) के साथ जुड़ा मॉडेम कंप्यूटर में भंडारित संदेश को डिजिटल (Digital) रूप से एनालाग रूप में परिवर्तित करके दिए गए पते पर संप्रेषित कर देता है वह कंप्यूटर जिस पर संदेश भेजा गया है, उससे जुड़ा मॉडेम उसे दोबारा एनालॉग रूप से डिजिटल रूप में बदलकर सूचना संग्रहित(Stored) लेता है|
सीमाएं (Limitations)
1-ईमेल प्रेषित करने या प्राप्त करने हेतु पर्याप्त जानकारी की जरूरत होती है|2-ईमेल द्वारा संचार करने के लिए संदेश प्राप्तकर्ता एवं संदेश प्रेषित करने वाले दोनों के पास ईमेल सुविधा का होना अनिवार्य है|
इसी प्रकार ‘वर्ल्ड वाइड वेब’(www) टेलनेट, यूजनेट, पुशनेट, टेलीफैक्स, ईमेल, मल्टी-मीडिया आदि अनेक प्रणालियां विकसित हो गई हैं जो सूचना जगत में अतयन्त महत्वपूर्ण है| टेलनेट में इन्टरनेट(Internet) से जुड़े विश्व किसी भी कंप्यूटर पर कार्य किया जा सकता है तथा विश्व के किसी भी प्रकार की, कोई भी पुस्तक पढ़ी जा सकती है| मल्टीमीडिया के माध्यम से एक ही कंप्यूटर पर टेक्स, ग्राफिक्स, अनीमेशन, ऑडियो-वीडियो सुविधाए प्राप्त है| पुशनेट से उपभोक्ता अपना संदेश इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड पर प्रेषित कर सकता है| ‘टेलिटेस्क’ एक इलेक्ट्रॉनिक पत्रिका है जिसे घर बैठकर कंप्यूटर(Computer) स्क्रीन पर पढ़ा जा सकता है|
Comments
Post a Comment